Cyber Crime: लोन के चक्कर में युवती का फोन हुआ हैक, साइबर ठगों ने आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल
नोएडा (Noida) ज़िले के सर्फाबाद गांव में अज्ञात साइबर ठगों के द्वारा एक युवती का मोबाइल फोन हैक कर उसकी निजी जानकारी चुराने और उसका अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले लेकर पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत का कहना हैं कि, सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, उसने ऋण (Loan) लेने के लिए एक एप डाउनलोड किया और ऐप डाउनलोड करते ही युवती के पास कॉल आने लगे और इसी बीच उसका फोन हैक करके उसकी फोटो सहित निजी जानकारी चुरा ली गई. थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि, शिकायत के मुताबिक साइबर ठगों ने युवती के मोबाइल फोन से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. थाना प्रभारी का कहना है कि, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News